उत्तराखंड के परिवहन विभाग के बेड़े में शामिल हुई 112 नई बसें, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में परिवहन निगम के बस बेड़े में शामिल 112 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया...साथ ही परिवहन निगम की स्मारिका अनवरत का विमोचन एवं उत्कृष्ट कर्मियों को सम्मानित किया..ये सभी बसें उत्तराखंड के पहाड़ी रूटों पर चलेंगी, जिसमें देहरादून पर्वतीय डिपो को 26 बसें प्राप्त होंगी। सीएम के साथ कई मंत्री, नेता और कई विभागों के अधिकारी शामिल हुए....
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही गुड गवर्नेंस को केंद्र में रखकर काम किया है...इसका सशक्त प्रमाण यह है कि परिवहन निगम 20 वर्षों में पहली बार घाटे से उबरकर 56 करोड़ के मुनाफे में पहुंचा है....परिवहन विभाग में सुधार की दिशा में 13 नए बस स्टैंड और कार्यशालाओं का निर्माण किया गया है....जबकि 14 स्थानों पर कार्य प्रगति पर है...आईएसबीटी की तर्ज पर भी विभिन्न स्टेशनों का विकास किया जा रहा है...
dhananjaykumarroy